आपकी स्किन के लिए कौन सा फेस वॉश बेस्ट, ऐसे पहचानिए
चेहरे की त्वचा शरीर की त्वचा से काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है इसलिये उसे सबसे ज्यादा देखभाल की जरुरत होती है. अक्सर ऐसा होता है कि कई लोग बिना जाने ही खुशबूदार और रंगीन फेस वॉश खरीद कर चले आते हैं मगर आपकी त्वचा किस प्रकार की है और उस पर कौन सा प्रोडक्ट सही रहेगा, यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता.इसीलिए आपको केवल वही फेस वॉश खरीदना चाहिये जो आपकी त्वचा के लिये ही बना हो. तो आइये जानते हैं कि आपकी त्वचा के अनुसार सबसे सूटेबल फेस वॉश.एक्ने वाली त्वचा
यदि आपको बहुत ज्यादा एक्ने होते हैं तो मेडिकेयर फेस वॉश लगाएं. आपके फेस वॉश में जिंक और सल्फर होने चाहिये जो कि मुंहासों को आने से रोकते हैं. यह एंटी सेप्टिक तत्व किसी भी प्रकार के एक्ने को ठीक कर सकते हैं.ऑयली त्वचा
इस तरह की त्वचा के लिये तेल रहित फेस वॉश इस्तमाल करें. इस तरह के फेस वॉश को यूज करने से पिंपल भी नहीं होते हैं.ब्लैकहेड्स
यदि आपकी नाक पर बहुत से ब्लैकहेड्स हैं तो आपको असली तौर पर फेस वॉश नहीं बल्कि स्क्रब की जरुरत है. आज कल ऐसे फेस वॉश उपलब्ध हैं जिसमें स्क्रब और फेस वॉश के गुण होते हैं. इस फेश वॉश को लगा कर आप डेड स्किन को साफ कर के चेहरे को साफ कर सकती हैं.टैन स्किन
यदि धूप में आपकी त्वचा जल गई है तो उसे सफेद करने के लिये वाइटनिंग फेशियल क्लींजर का प्रयोग करें. इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग तत्व होते हैं जैसे, हल्दी और नींबू आदिरूखी त्वचा
आपको क्रीमी और नमी प्रदान करने वाला फेस वॉश चाहिये. इस तरह के फेस वॉश में दूध, पीच और प्राकृतिक तेल मिला होना चाहिये, जिससे स्किन ड्राई ना हो.
No comments:
Post a Comment