Thursday, 12 October 2017

अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 नया लुक हुआ रिलीज, गजब लग रही हैं एमी जैकसन

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 2.0 के रिलीज होने का उनके फैन को बहुत बेसब्री से इंतज़ार है। जैसे –जैसे इस फिल्म के रिलीज होने की डेट पास आती जा रही है इस फिल्म के मेकर्स एक के बाद एक फिल्म के नए लुक को रिलीज करके फैन्स की बेसब्री और बढ़ा रहे हैं।



आपको बता दें कि हाल ही में कुछ दिनों पहले इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म 2.0 का मेकिंग विडियो रिलीज किया था। लेकिन अब उन्होंने इस फिल्म में एक्ट्रेस एमी जैक्सन का लुक भी लांच कर दिया है। इस पोस्टर में एमी को जिस अवतार में दिखाया गया है वैसे आज तक उन्हें किसी ने नहीं देखा होगा।

आपको बता दे कि यह फिल्म साल 2018 जनवरी में रिलीज होगी। जब से यह फिल्म बनाने की खबर आई थी तभी से लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। रजनीकांत की पिछली फिल्म रोबोट की तरह इस फिल्म में भी वो दो किरदारों में नज़र आने वाले हैं जिसमे से एक किरदार का नाम होगा डॉक्टर वसीगरन और दूसरा चिट्टी यानि रोबोट। फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में नज़र आयेंगे। इस फिल्म में 3d में शूट किया गया है जिसको देखने का मजा कुछ और ही होगा।

इस फिल्म को देखने के लिए आप कितने बेक़रार है कमेंट में जरुर बतायें।

No comments:

Post a Comment

OnePlus 5 is out of stock across the world, is it being discontinued?

OnePlus 5 is out of stock across  the world, is it being discontinued Despite being on the market for just four months, it loo...