Thursday, 12 October 2017

लड़कियां जंगल में मिलने बुलाती और जानती थी इसके बाद क्‍या करना है



लड़कियां जंगल में मिलने बुलाती और जानती थी इसके बाद क्‍या करना है





इंदौर। क्राइम ब्रांच और बाणगंगा पुलिस ने बुधवार रात लुटेरी गैंग के सरगना सहित तीन को हिरासत में लिया है। इनमें एक युवती भी शामिल है, जो सरगना की गर्लफ्रेंड होकर उसके साथ लिव इन में रहती थी।
पकड़े गए सरगना ने अपना नाम छोटे उर्फ सुंदरम बताया है, जबकि उसके साथी के नाम का खुलासा नहीं हुआ। गैंग में शामिल पायल, बबली और अन्य युवतियों की तलाश की जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में देवास के मनीष और सर्वेश तिवारी को लूटने की बात कबूली है।
उसने पुलिस को बताया कि पहले वह अच्छे घरों के युवकों की अपनी गैंग में शामिल युवतियों से दोस्ती करवाते थे। इसके बाद युवतियां युवकों को लेकर सुनसान इलाके में घूमने जाती थीं। वहां बदमाश अपने साथियों की मदद से उन्हें लूट लेते थे। बदनामी के डर से युवक पुलिस में शिकायत भी नहीं करते थे।
अधिकारियों ने बताया सुंदरम पिछले दिनों क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ाई सचिन उर्फ चीना की गैंग में शामिल था। इस गिरोह की कोमल नामक युवती ने केटरर व्यवसायी हर्षित जैन से दोस्ती की थी और उसे टिगरिया बादशाह ले गई थी, जहां उससे लूटपाट की गई थी।

No comments:

Post a Comment

OnePlus 5 is out of stock across the world, is it being discontinued?

OnePlus 5 is out of stock across  the world, is it being discontinued Despite being on the market for just four months, it loo...