Thursday, 12 October 2017

खूबसूरत होठों के लिए करे ये काम

खूबसूरत होठों के लिए करे ये काम




होंठ चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने काफी सहयोग करते है। होंठों से मुस्कान भी अच्छी लगती हैं। बाजार में मिलने वाली लिपस्टिक और लिप बाम आदि में हानिकारक रसायन मिले होते हैं जो जो होंठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिनसर्दियों में होंठों का फटना आम बात हैं लगभग सभी लोगों के होंठ सर्दियों में रूखे-सूखे हो जाते हैं और फट जाते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनको आजमा कर आप अपने होंठों को कोमल बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं।


1. अगर होंठ फट जाए तो एलोवेरा जेल या एलोवेरा ताजा रस निकाल कर होंठों पर दिन में तीन बार लगाए। इससे फटे होंठ शीघ्र ही ठीक हो जाएंगे और होंठों की झुर्रियां भी ठीक हो जाएगी।

2. होंठों रूखापन हो तो नारियल का तेल होंठों पर लगाएं। इससे होंतो का रूखापन दूर होगा।

3. अगर सर्दियों में होंठों पर रूखी पपड़ी जम जाए तो सरसों के तेल को हल्का सा गर्म करें और ठंडा होने पर दिन में दो बार होंठों पर लगाएं। इससे आपके होंठ शीघ्र ही कोमल हो जाएंगे।

4. फटे और रूखे होंठों पर दिन में दो बार गाय का घी लगाएं इससे होंठ कोमल बनेंगे और होंठों पर पपड़ी नहीं बनेंगी।

5. बादाम का तेल होंठों पर लगाने से सर्दियों में होंठ नहीं फटते और होंठों की चमक बढ़ती हैं।

No comments:

Post a Comment

OnePlus 5 is out of stock across the world, is it being discontinued?

OnePlus 5 is out of stock across  the world, is it being discontinued Despite being on the market for just four months, it loo...