Monday, 16 October 2017

OnePlus 5 is out of stock across the world, is it being discontinued?

OnePlus 5 is out of stock across  the world, is it being discontinued



Despite being on the market for just four months, it looks like you can no longer get your hands on the OnePlus 5. The flagship smartphone is currently listed as out of stock on the company’s website in numerous countries across the globe.
We checked the availability of the OnePlus 5 in dozens of the markets where OnePlus is officially active and, as of this writing, the OnePlus 5 is only available in India, where all versions are listed as “in stock” and the UK, where the Soft Gold 6GB model is still available. (Update: the phone is out of stock in the UK too).
Everywhere else, the OnePlus 5 is listed as out of stock. Moreover, on the US and Canada websites, the “Buy” button the OnePlus 5 has been removed completely, meaning that customers can’t even attempt to begin the purchase process.

Saturday, 14 October 2017

आपकी स्किन के लिए कौन सा फेस वॉश बेस्ट, ऐसे पहचानिए

आपकी स्किन के लिए कौन सा फेस वॉश बेस्ट, ऐसे पहचानिए
चेहरे की त्‍वचा शरीर की त्‍वचा से काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है इसलिये उसे सबसे ज्‍यादा देखभाल की जरुरत होती है. अक्सर ऐसा होता है कि कई लोग बिना जाने ही खुशबूदार और रंगीन फेस वॉश खरीद कर चले आते हैं मगर आपकी त्‍वचा किस प्रकार की है और उस पर कौन सा प्रोडक्‍ट सही रहेगा, यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता.इसीलिए आपको केवल वही फेस वॉश खरीदना चाहिये जो आपकी त्‍वचा के लिये ही बना हो. तो आइये जानते हैं कि आपकी त्‍वचा के अनुसार सबसे सूटेबल फेस वॉश.एक्‍ने वाली त्‍वचा

यदि आपको बहुत ज्‍यादा एक्‍ने होते हैं तो मेडिकेयर फेस वॉश लगाएं. आपके फेस वॉश में जिंक और सल्‍फर होने चाहिये जो कि मुंहासों को आने से रोकते हैं. यह एंटी सेप्‍टिक तत्‍व किसी भी प्रकार के एक्‍ने को ठीक कर सकते हैं.ऑयली त्‍वचा

इस तरह की त्‍वचा के लिये तेल रहित फेस वॉश इस्‍तमाल करें. इस तरह के फेस वॉश को यूज करने से पिंपल भी नहीं होते हैं.ब्‍लैकहेड्स

यदि आपकी नाक पर बहुत से ब्‍लैकहेड्स हैं तो आपको असली तौर पर फेस वॉश नहीं बल्कि स्‍क्रब की जरुरत है. आज कल ऐसे फेस वॉश उपलब्‍ध हैं जिसमें स्‍क्रब और फेस वॉश के गुण होते हैं. इस फेश वॉश को लगा कर आप डेड स्‍किन को साफ कर के चेहरे को साफ कर सकती हैं.टैन स्‍किन

यदि धूप में आपकी त्‍वचा जल गई है तो उसे सफेद करने के लिये वाइ‍टनिंग फेशियल क्‍लींजर का प्रयोग करें. इसमें प्राकृतिक ब्‍लीचिंग तत्‍व होते हैं जैसे, हल्‍दी और नींबू आदिरूखी त्‍वचा


आपको क्रीमी और नमी प्रदान करने वाला फेस वॉश चाहिये. इस तरह के फेस वॉश में दूध, पीच और प्राकृतिक तेल मिला होना चाहिये, जिससे स्‍किन ड्राई ना हो.

ऐसे अंगों वाली महिलाएं होती हैं सौभाग्‍यशाली, पुरूष ऐसे हों तो चमकेगी किस्‍मत

ऐसे अंगों वाली महिलाएं होती हैं सौभाग्‍यशाली, पुरूष ऐसे हों तो चमकेगी किस्‍मत

कई बार हम लोगों से बिना मिले, बिना देखे ही उनके बारे में धारणा बना लेते हैं, ये धारणाएं कभी सच साबित होती हैं, तो टूटती भी हैं। ऐसा क्या है जो हमें पूर्व में धारणा बनाने के लिए बाध्य करता है और बाद में उस पर टिके रहने के लिए भी। ये हैं हमारी शारीरिक चेष्टाएं और शारीरिक लक्षण। किसी व्यक्ति को देखने के साथ ही हमारे विचार बनने लगते हैं। चाहे वह अजनबी हो या चिर परिचित। हम कई लोगों के बारे में बिना उनसे बात किए या बिना उनकी बातों से सहमत या असहमत हुए भी धारणाएं बना लेते हैं। अधिकांशतया ये धारणाएं सत्य साबित होती हैं और हम सहजता से कह देते हैं कि मैं तो देखते ही पहचान गया था, लेकिन कई बार धारणाएं टूटती हैं, तब हमें आश्चर्य होता है कि मैं तो कुछ और समझ रहा था और यह व्यक्ति उससे हटकर निकला। ऐसा क्या है जो हमें पूर्व में धारणा बनाने के लिए बाध्य करता है और बाद में उस पर टिके रहने के लिए भी।

स्त्री जातक के अंग लक्षण
स्त्री जातक के संबंध में विवाह को लेकर विचार किया गया है। कई पुस्तकों में यह माना गया है कि जैसे लक्षण उत्तम पुरुषों में बताए गए हैं, वैसे ही लक्षण स्त्रियों में भी उत्तम हैं। विवाह के लिए चुनी जाने वाली स्त्री को लेकर अलग से कई ग्रंथों में बताया गया है। सुंदरता के लक्षण जहां कालिदास की नायिका से मिलते जुलते हैं। साथ ही कुछ सौभाग्यदायी लक्षणों को भी जोड़ा गया है। ऐसी स्त्री के शरीर पर बाल न्यून होने चाहिए, वह चलते समय पैरों से रेत न उड़ाए, आवाज धीमी व मधुर हो।

ये हैं पुरुष जातक के अंग लक्षण
पुरुष जातक के अंग लक्षण और शारीरिक चेष्टाओं के बारे में सामुद्रिक में विस्तार से दिया गया है। इसके अनुसार उत्तम पुरुष की मुखाकृति दृढ़ होती है, जबड़ा चौड़ा, ठुड्डी सुंदर उभार लिए हो पर होंठों से आगे निकली न हो, आंखें सीधी, तेज, गर्दन हल्की ऊपर उठी हुई, बाल करीने से जमे, पुष्ट ग्रीवा, होंठ सरल, रक्तिम, स्निग्ध और मृदु होने चाहिए, दांत पूरे बत्तीस सर्वश्रेष्ठ होते हैं, जीभ सामान्य लंबाई लिए हो और पतली, स्वच्छ, गुलाबी व सरल कोणिक होनी चाहिए। उनके हाथ घुटनों तक लंबे, छाती चौड़ी, पैर मजबूत और तलुवे चिकने होने चाहिए। ये अंग लक्षण सामान्य अंग लक्षण है। इनके अलावा शरीर के विभिन्न हिस्सों पर मस्से, तिल, दाग, चक्र, शंख, व्रण और रेखाओं के अनुसार भी फलादेश किए जाते हैं। मसलन केवल ललाट के आधार पर तीन प्रकार के पुरुष बताए गए हैं। उन्नत ललाट-सौभाग्य एवं धनवृद्धि का सूचक है। ऐसा मस्तक व्यक्ति को तेजस्वी तथा बुद्धिमान दर्शाता है। दबा हुआ ललाट-यदि किसी व्यक्ति का माथा मध्य में दबा हुआ हो, मस्तक उभरा हुआ तथा बाल छोटे हों तो वह बड़ा भाग्यवान होता है।
मोटे ललाट छोटे बाल-जिस व्यक्ति का सिर मोटा हो, मस्तक उभरा हुआ तथा बाल छोटे हों, वह भाग्यवान होता है। समाज में सम्मान पाता है। खल्वाट-यानी किसी व्यक्ति के सिर के अग्र भाग में बाल न हों और बालों की लहर पीछे की ओर हो, वह व्यक्ति धनवान, युक्तिशील, चतुर तथा प्रत्येक कार्य में सिद्धि पाने वाला होता है। इसी प्रकार लंबी नासिका जो अग्रभाग से छोटी हो, ऐसा व्यक्ति अहंकारी होता है। हर काम स्वार्थ एवं चतुराई से करता है। जिस व्यक्ति की नासिका आगे से बड़ी हो तथा नथुने कुछ खुले हो, वह धनवान, प्रतिष्ठा पाने वाला तथा स्त्री पक्ष की ओर से अधिक सुख भोगने वाला बताया गया है।

अंग लक्षणों में सुधार संभव जातक
अंग लक्षणों को साथ लेकर पैदा होता है। शरीर का नैसर्गिक विकास जैसा होना है, वैसा ही होगा, उनमें बदलाव नहीं किया जा सकता। कुछ हद तक प्लास्टिक सर्जरी या ऐसे ही उपचार कर सुधार कर भी लिया जाए, तो भी अधिकांश लक्षण ज्यों के त्यों ही रहते हैं। ऐसे में शारीरिक चेष्टाओं में सुधार कर व्यक्ति अपना भाग्य बदल सकता है। पतंजलि के हठ योग में शारीरिक चेष्टाओं को नियमित और संतुलित करने के लिए कई आसन और प्राणायाम की जानकारी दी गई है। इससे उत्तम पुरुष की चेष्टाओं को हासिल किया जा सकता है। खराब शारीरिक चेष्टाओं में झुककर बैठना, गर्दन झुकाकर खड़े होना, पैर घिसटते हुए चलना, बैठे हुए या बातचीत के दौरान अपने ही पांवों को पकड़े रखना, अधिकांशतया लेटी हुई या सहारे वाली अवस्था में रहना जैसी चेष्टाएं शामिल हैं। योग करने से इन चेष्टाओं में तेजी से सुधार होता है। अगर चेष्टाएं बहुत अधिक प्रभावी बना ली जाएं, तो लक्षणों के खराब प्रभाव को बहुत हद तक दूर किया जा सकता है।
शारीरिक चेष्टाएं पढ़ भी सकते हैं
हालांकि भारतीय सामुद्रिक शास्त्र में अंग लक्षणों और शारीरिक चेष्टाओं को लेकर बहुत अधिक विस्तार से जानकारी दी गई है, लेकिन पश्चिम में यह विधा अपेक्षाकृत नई है। करीब बीस वर्ष पहले ऑस्ट्रेलिया के एक चिंतक एलन पीज ने अपनी पहली पुस्तक बॉडी लैंग्वेज में इसके बारे में विस्तार से लिखा। यह पुस्तक विश्व के अधिकांश देशों में चर्चित हुई। इसके साथ ही अंग लक्षणों और शारीरिक चेष्टाओं पर अधिक गंभीरता से अध्ययन शुरू हुआ। इस पुस्तक में बताया गया है कि किस प्रकार किसी व्यक्ति की शारीरिक चेष्टाओं को हम नि:शब्द वार्तालाप (नॉन वर्बल कम्युनिकेशन) की तरह समझ सकते हैं। हालांकि इसमें अधिकांश पश्चिमी पद्धतियां और झूठ बोलने, आक्रामक होने, प्रणय निवेदन, अधिकार भावना जैसे मूल स्वभावों के बारे में ही दिया गया है। भारतीय सामुद्रिक शास्त्र में इससे कहीं आगे आकर वर्तमान अंग लक्षणों से सफल भविष्य कथन की पद्धति विकसित की गई है। हर जातक के चेहरे, शरीर और क्रियाकलापों में कई सूक्ष्म बातें होती हैं, जो उसे खुली किताब की तरह हमारे सामने पेश करती है, लेकिन इन्हें पकड़ पाना हर किसी के बस का नहीं होता।

चेहरे को 2 मिनट में दूध की तरह निखारने का बेहद आसान उपाय

चेहरे को 2 मिनट में दूध की तरह निखारने का बेहद आसान उपाय


वर्तमान युग में हर कोई अपने चेहरे को चमकदार और गोरा देखना चाहता है। इसके लिए कई लोग केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकते हैं। केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स ना केवल आपकी नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि लम्बी अवधि तक इस्तेमाल करने पर इसके कई साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिससे आपके चेहरे का कालापन दूर हो जाएगा और आपकी त्वचा दूध की तरह निखर जायेगी। इसके लिए आपको 3 चीज़ों की जरुरत होगी। ये चीज़ें आपको बाजार में बेहद आसानी से मिल जाएंगी। सबसे पहली चीज़ है चन्दन पाउडर। चन्दन आयुर्वेद में अपने गुणों के कारण विख्यात है। दूसरी चीज़ है दूध, जो आपकी त्वचा की डेड स्किन सेल्स को ख़त्म करने में सहायता करता है। तीसरी चीज़ है शहद, जिससे आपके चेहरे पर चमक आती है। इस मिश्रण को बनाने का तरीका नीचे दिया गया है।

मिश्रण बनाने की विधि:

सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच दूध और आधा चम्मच चन्दन पाउडर डालकर मिलाएं।
मिश्रण को गाढ़ा बनाने के लिए बेसन का प्रयोग करें।
मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाते हुए एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
तैयार पेस्ट में एक चम्मच शुद्ध शहद डाले। मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
इस्तेमाल के पहले मिश्रण को 5 मिनट के लिए फ्रिज में रख कर ठंडा कर लें।
अब फ्रिज से निकाल कर मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। मिश्रण को सूखने के लिए छोड़ दें।
10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताएं। हमे फॉलो करना ना भूलें। पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते हैं।

नई लड़की से बातचीत की शुरुआत कैसे करें

नई लड़की से बातचीत की शुरुआत कैसे करें


आपको लगता है कि यही एक चांस है उससे बात करने का। तब आपके मन में पहला ख्‍याल यही आता है कि कैसे सही बातचीत की शुरूआत की जाए। सोशल गेदरिंग्स में अक्सर लड़कों को ऐसी लड़कियां दिख जाती हैं जिनसे उनकी जान पहचान और बातचीत नहीं है, ऐसे में लड़कियों से बातचीत करने के कुछ टिप्स यहां दिए जा रहे हैं।

शुरूआत हमेशा अभिवादन से करें। पहले मुस्‍कुराते हुए ''हैलो'' बोले फिर सामान्‍य तरीके से अपना नाम बता कर सामने वाले व्‍यक्‍ति का नाम पूछें। उसके जवाब देने के बाद माहौल के मुताबिक हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढा़एं या अगर सिचुएशन ऐसी नहीं है तो हाथ मिलाना टाला जा सकता है। आप अगर पहले से ही व्‍यक्‍ति को जानते हैं तो इस स्‍टेप को छोड़ कर अगले चरण से शुरुआत करें।


बातचीत शुरू करने के लिए स्टडी, कॉमन फ्रेंड के अलावा आप अपने आस पास देखे अगर कुछ अजीब या अनोखा हो रहा है तो आप उस बारे में बात कर सकते हैं, या फिर आप मौसम के बारे में बात करके बातचीत की शुरूआत कर सकते हैं। बातचीत शुरू करने का यह सबसे अच्‍छा तरीका है।


लड़की को किसी बात के लिए कॉमप्लीमेंट देना भी बातचीत आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है, लेकिन याद रखें कभी झूठी तारीफ न करें जैसे कि हवा में उड़ते आपके बाल बहुत खूबसुरत लग रहे हैं। वैसे उसकी कोई चीज जैसे जूते या हैंडबेग अगर सच में अच्‍छा है तो आप उसकी तारीफ कर सकते हैं। सच्‍ची तारीफ आसानी से किसी को आपसे बात करने के लिए प्रेरित करती है। लेकिन कभी भूल से भी कुछ ऐसा न कहें जिससे उसे असहज महसूस हो जैसे उसके लुक्‍स और बॉडी को लेकर बात करने से बचें। अगर उसने हाल ही में कोई एकैडमिक उपलब्धि पाई है तो जी भरकर उसकी तारीफ करें।
बातचीत को आगे बढा़ने के लिए कुछ सवालों का सहारा ले सकते हैं। कई लोगों को अपने बारे में बाते करना पसंद होता है। आप इस तरह शुरुआत कर सकते हैं जैसे आप इस साल कौन सी क्‍लासेस ले रही हैं? क्‍या आपने यहां कुछ देखा? आप इस बारे में क्‍या सोचती हैं? कम और हल्‍के फुल्‍के सवाल ही पूछें ताकि सामने वाला बोर न हो। किसी भी बातचीत के समय बीच बीच में लड़की की राय जानते रहें। उससे पूछें क्‍या वह सहमत है या नहीं। 


फुंसियां और दाग धब्बे एक दिन में हो जाएंगे खत्म इस चीज को लगाने से

फुंसियां और दाग धब्बे एक दिन में हो जाएंगे खत्म इस चीज को लगाने से


दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है कि आज के समय में सबको अपना चेहरा खूबसूरत चाहिए, चाहे आपकी उम्र ज्यादा हो या कम हो फिर भी आप यही चाहते हैं कि आपका चेहरा हमेशा सुंदर दिखाई दें और निखरा हुआ रहे,। लेकिन वर्तमान के समय में लोगों के चेहरे पर फुंसियां और दाग धब्बे हो जाने की वजह से उनकी खूबसूरती बिगड़ जाती है और लोग इन दाग-धब्बों को मिटाने के लिए बाजार में मिलने वाले मेडिसिन का यूज़ करते हैं जो कि आपके चेहरे को साइड इफेक्ट डालते हैं और उससे आपका चेहरा ज्यादा भी खराब हो सकता है। इसके लिए हम आपको आज एक घरेलू नुस्खा बताएंगे जिससे आपका चेहरा साफ और निखरा हुआ दिखाई देगा। तो आइए देखते हैं यह घरेलू नुस्खा।
दोस्तों फुंसियों और दाग धब्बों को जड़ से खत्म करने के लिए आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देंगे जिसका आपको नियमित रूप से उपयोग करना है। अगर आप नियमित रुप से उपयोग करते हो तो वह आपके चेहरे को बिल्कुल साफ कर देगा। इसके लिए आपको नींबू का रस लेना है और नींबू के रस में थोड़ा सा आटा मिला देना है अब आप इस मिश्रण को आधे घंटे तक अपने चेहरे पर लगाकर रखें।


इसके बाद जब यह मिश्रण सूख जाता है तो आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें, ऐसा अगर आप नियमित रुप से करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको अपने चेहरे पर निखार दिखाई देगा और आपके चेहरे से दाग धब्बे और फुंसियां भी साफ हो जाएंगे और आपका चेहरा चमकता हुआ दिखाई देगा।

दोस्तों अगर आपको हमारी है खबर अच्छी लगे तो लाइक और शेयर जरूर कीजिए और ऐसी ही खबर आगे भी पढ़ते रहने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।

Friday, 13 October 2017

Top Blouse Back Neck Designs Catalogues

Top Blouse Back Neck Designs Catalogues

Catalogues

  1. Mirrorwork With Tiable Back Neck Design
  2. Backless Blouse Design With Pom-Poms
  3. The Asymmetrical Back Neck Design
  4. Back Mesh Neck Design With Zardosi Work
  5. Silver Threadwork Backless Blouse
  6. Fish Cut Side Dori Cotton Blouse
  7. Halter And Deep Square Back Design
  8. Round Pot Neck Blouse With Silver Embroidery
  9. Floral Black Blouse With Sheer Design
  10. Backless Blouse With Border Piping
  11. Contrast Blouse With A Faux Bow
  12. White Lace Blouse With Deep V Neck
  13. Royal Blue Blouse With Heavy Golden Embroidery
  14. Nude Full Sleeves Blouse With Illusion Back Neckline
  15. Back Open Sleeveless Blouse With A Deep Pot Neck
  16. Banaras Blouse With Multiple Doris
  17. Blue Sleeveless Blouse With Big Button Motifs
  18. Floral Thread Work Blouse With Fabric Embellishments
  19. Drop-Shaped Back Neck With Dori And Tassels
  20. Sleeveless Checkered Blouse
  21. Georgette Blouse With Sheer Sleeves And Back Neck
  22. Back Open Banaras Blouse With Asymmetrical Neckline Plain Gold Backless Blouse
  23. Open Back Satin Blouse – Sonam Kapoor Style
  24. Lace And Thread Embroidery Blouse
  25. Faux Backless Blouse Design In Net Fabric
  26. Checkered Blouse With High Neck Design
  27. Razor-Back Neck Design
  28. Satin And Sheer Tulle Back Neck With Lace Motif
  29. Digital Print Blouse With Tieable Back Design

Sunny Leone bio

Sunny Leone bio




BornKarenjit Kaur Vohra
May 13, 1981 (age 36)[1]
Sarnia, Ontario, Canada[2]
NationalityCanadian American
OccupationActress, former pornographic actress
Height5 ft 4 in (1.63 m)[1][2]
Weight110 lb (50 kg; 7.9 st)[1][2]
Spouse(s)Daniel Weber (2011–present)[3]
Children1

Karenjit Kaur Vohra[5] (born May 13, 1981),[1] known by her stage name Sunny Leone (pronounced /ˈsənlˈnˈ/), is a Canadian-born Indian-American actress and model, currently active in Indian film industry.[6] She is a former pornstar.[7][8] She has an American citizenship. She has also used the stage name Karen Malhotra.[9][10] She was named Penthouse Pet of the Year in 2003, was a contract performer for Vivid Entertainment, and was named by Maxim as one of the 12 top porn stars in 2010.

She has played roles in independent mainstream events, films and television shows. Her first mainstream appearance was in 2005, when she worked as a red carpet reporter for the MTV Video Music Awards on MTV India. In 2011, she participated in the Indian reality television series Big Boss. She hosts the Indian reality show Splitsvilla.
In 2012 she made her Bollywood debut in Pooja Bhatt's erotic thriller Jism 2 (2012) and shifted her focus to mainstream acting which was followed up with Jackpot (2013), Ragini MMS 2 (2014) and Ek Paheli Leela (2015).
Apart from her acting career she has been part of activism campaigns including the Rock 'n' Roll Los Angeles Half-Marathon to raise money for the American Cancer Society and has also posed for a People for the Ethical Treatment of Animals (PETA) ad campaign with a rescued dog, encouraging pet owners to have their cats and dogs spayed and neutered.
Since 2011, Leone has been married to musician Daniel Weber.[11]

Early life

Sunny Leone was born in Sarnia, Ontario to SikhPunjabi parents.[12] Her father was born in Tibet and raised in Delhi, while her mother (who died in 2008)[13] was from Sirmaur, Himachal Pradesh.[12] As a young girl, she was a self-described tomboy,[14] very athletic and played street hockey with the boys.[2]
Although the family was Sikh,[12] her parents enrolled her in Catholic school[12][15] as it was felt to be unsafe for her to go to public school.[16] When she was 13, her family moved to Fort Gratiot, Michigan, then to Lake Forest, California a year later,[15][17] fulfilling her grandparents' dream that the family be together in one place.[12] She discovered her bisexuality at age 18.[18]

Career

Before working in the porn industry, she worked at a German bakery,[19] a Jiffy Lube,[15] and later a tax and retirement firm.[20] She also was studying to become a nurse.[14]
A black-haired woman wearing a yellow top and jeans sitting behind a table looking up at the camera.
Leone at the 2002 Adult Entertainment Expo, one of her earliest promotional appearances
When picking a name for her adult career, she has said that Sunny is her real name and Leone was picked by Bob Guccione, former owner of Penthousemagazine.[21] She posed for Penthouse magazine, and was named Penthouse Pet of the Month for the March 2001 issue, followed by a feature in the Holiday 2001 edition of Hustler magazine as a Hustler Honey. She has also appeared in other magazines including Cheri,[22] Mystique Magazine,[23]High SocietySwankAVN OnlineLeg WorldClub International and Lowrider,[24][25] while her online credits include ModFX Models,[26] Suze Randall,[27]Ken Marcus[28] and Mac & Bumble.[29]
In 2003, she was named "Penthouse Pet of the Year" and starred in the video Penthouse Pets in Paradisealongside Tera Patrick and Kyla Cole. In 2005 Adam & Eve appointed her as their West Coast Internet Sales Representative.[30]
Sunny Leone at AVN Awards2006
That same year, Leone signed a three-year contract with Vivid Entertainment with which she transitioned into the world of hardcore pornography, stating that she would only do lesbian scenes.[2] Her first movie released was titled Sunny[31] and was released in December 2005. Her next movie, Virtual Vivid Girl Sunny Leone, was the first interactive title for Leone, who was the first Vivid Girl to make such a movie.[32]Taking only four days to film,[19] the movie won her her first AVN Award (Best Interactive DVD). She followed this with Sunny Loves Cher, which featured her first on-screen squirting, and The Female Gardnerco-starring Mikayla Mendez and Daisy Marie.
Leone's last two movies under her contract with Vivid were It's Sunny in Brazil, which was filmed in Brazil,[33]and The Sunny Experiment also starring Monique Alexander and Brea Lynn.[34] The movies were released in October and December 2007 respectively.
In May 2007, upon re-signing her contract with Vivid for another six films, Leone agreed to perform for the first time with men on camera, but exclusively with her fiancé, Matt Erikson.[35] That summer she also received breast augmentation,[36] and shot her first movie under the new contract titled Sunny Loves Matt. The movie led to her being nominated for three (out of six) AVN awards in 2009 in addition to being a choice for Female Performer of the Year.[37] She followed up her first boy-girl title with The Other Side of Sunny in October 2008, which would be the last time she would perform with Erikson.
In January 2008, Leone revealed that she was no longer exclusive to Erikson, and had done scenes with other actors, most notably Tommy Gunn, Charles Dera, James Deen[38] and Voodoo.[39] In 2009, Vivid released her only movie performing with other male actors titled "Sunny B/G Adventure".[40] Her final release under contract with Vivid – "Undress Me", once again made her exclusive to performing with just one male actor, Daniel Webber.[41]
In August 2009, she announced the launch of her own studio, Sunlust Pictures, with Daniel Weber as her partner.[42] With her new venture Leone announced her plans to write, direct and create her own brand of adult movies with Vivid Entertainment as her distributor.[38] Her first independent production, The Dark Side of the Sun, was released in March 2009, and was debuted at the Erotic Heritage Museum in Las Vegas.[43] In June 2009, she held a casting call in Las Vegas for her second independent production titled Sunny Slumber Party[44] (released September 2009).She followed up with three other self-produced features Gia Portrait of a Porn Star(2010) which was nominated for multiple AVN awards,[45] Roleplay (2011) and Goddess (2012) which featured her first anal sex scene.[46]

OnePlus 5 is out of stock across the world, is it being discontinued?

OnePlus 5 is out of stock across  the world, is it being discontinued Despite being on the market for just four months, it loo...